नाना-नानी पार्क की समस्याओं का समाधान करने का सरयू राय ने दिया निर्देश

24 September 2025 | Jamshedpur
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय बुधवार को कदमा के अनिल सुर पथ पर स्थित नाना-नानी पार्क पहुंचे। स्थानीय निवासियों ने उनसे पार्क की समस्याओं के बारे में शिकायत की थी। वहां वह स्थानीय लोगों से मिले। स्थानीय लोगों ने उन्हें पार्क की समस्या के बारे में विस्तार से बताया। मूल समस्या थी पार्क में बेतरतीब उग आए घास। गंदगी भी थी। तालाब की सफाई भी बड़ी समस्या थी। श्री राय ने वहीं से टाटा स्टील के लैंड डिपांर्टमेंट को फोन किया और तमाम समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया। इस मौके पर उनके साथ राकेश सिंह, मनोज सिंह, तारक मुखर्जी, अजीत सिंह, सपा दास आदि मौजूद थे।
#Saryu Roy #MLA West Jamshedpur #Park Maintenance #Clean And Green #Community Parks #Clean Parks #Pond Cleaning #Residents Speak #Public Engagement #Nana-Nani Park #Senior Citizen Welfare #Elderly Care Spaces