News: West Jamshedpur


सरयू राय ने कुंभनगरी के लिए बस रवाना किया


18 February 2025 | जमशेदपुर

जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने रानी एडवेंचर एंड वेलफेयर ट्रस्ट के बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. यह बस जमशेदपुर से कुंभनगरी के लिए रवाना हुई. बस में 60 यात्री थे. इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष सोमनाथ बनर्जी, एम चंद्रशेखर राव, आनंद सिंह, के विनीत, रेनू बनर्जी, लक्ष्मी गोंड, संजय तिवारी, रामबाबू तिवारी, रमा देवी आदि मौजूद रहे.

#Saryu Roy         #MLA West Jamshedpur         #Saryu Roy flags off the bus for Kumbhanagari         #Mahakumbh 2024         #Rani Adventure & Welfare Trust