News: West Jamshedpur


कालोनी वासियों का गंदगी और बदबू से लोगों का जीना है मुहाल


14 September 2025 | Jamshedpur

सरयू राय ने किया एमजीएम अस्पताल का दौरा

15 सितंबर को एमजीएम के अधीक्षक संग करेंगे बैठक

जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने जन शिकायत के आलोक में रविवार को डिमना स्थित एमजीएम कॉलेज अस्पताल का दौरा किया। अस्पताल के बगल के कालोनी वासियों ने श्री राय को बताया था कि मेडिकल कॉलेज से निकलने वाले दुर्गंध युक्त मेडिकल वेस्ट और हानिकारक कचरे के कारण उनका वहां रहना दूभर हो रहा है। श्री राय ने अपने दौरे में उक्त शिकायत को सही पाया। 

श्री राय ने बताया कि अस्पताल का कचरा बीते शनिवार को ही साफ किया गया और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया था। इसके बावजूद काफी तेज दुर्गंध आ रही थी। उन्होंने बताया कि एक नाला है जिसमें पहाड़ का पानी बाहर चला जाता है। उस नाले को भी एलएंडटी कंपनी के लोगों ने कई स्थानों पर बंद कर रखा है और क्षतिग्रस्त भी कर दिया है। हिल व्यू कालोनी और एमजीएम अस्पताल के बीच की दीवार भी टूट गई है। एयरफोर्स से सेवानिवृत एक सज्जन ने बताया कि वे लोग खासे परेशान हैं। एलएंटटी कंपनी ने उनके घर से सटे हुए दीवार के पास खुला शौचालय बनवा दिया है। उसका मल-मूत्र बंद नाले में गिरता है और आस-पड़ोस के लोग बदबू से दिन भर परेशान रहते हैं। 

सरयू राय ने बताया कि उन्होंने इन मामलों को लेकर एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक और उपाधीक्षक से बात की। उन दोनों ने भी कमी की बात स्वीकार की। श्री राय उन दोनों से कल, 15 सितंबर को उनके कार्यालय में मिलेंगे और समस्या का समाधान कैसे हो, इस पर विस्तृत चर्चा करेंगे। 

बस्तीवासियों ने श्री राय से कहा कि मेडिकल कालेज से जो भी हानिकारक और दुर्गंधयुक्त कचरा निकलता है, वह हम लोगों की बांड्री के पास न रखें। बदबू इतनी आती है कि सिर चकरा जाता है, लोग अपने घरों की खिड़कियों को बंद ही रखते हैं। बस्ती वासियों का कहना था कि कचरे का निस्तारण पहाड़ के किनारे करें या आबादी से दूर करें। 
इस मौके पर सरयू राय के साथ नवीन सिंह, श्याम सिंह, सत्येंद्र सिंह, संजीव मुखर्जी, नीरज सिंह, पिंटू सिंह, पप्पू सिंह, मस्तान सिंह, संतोष भगत, मनोज राय, मनोज शर्मा, विजेंद्र सिंह, बाला प्रसाद आदि मौजूद रहे।
 

#Saryu Roy         #MLA West Jamshedpur         #Medical Waste Crisis         #Hospital Pollution         #MGM Hospital Issues         #Waste Disposal         #Need For Cleanliness         #Stop Open Defecation         #Sanitation Matters         #MGM Cleanup         #Hospital Negligence         #Healthcare Hazards