News: West Jamshedpur


सरयू राय ने शहीदी शताब्दी जागृति यात्रा का स्वागत किया


25 September 2025 | Jamshedpur

जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने गुरुवार को श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज, भाई मती दास जी, भाई सती दास जी, भाई दयाला जी के 350वें साला शहीदी शताब्दी को समर्पिंत जागृति यात्रा का स्वागत रामदासभट्ठा गुरुद्वारे के पास किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से श्री राय का अभिनंदन किया गया। 
गौरतलब है कि सिख धर्म के नौवें गुरु, हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज, भाई मती दास जी, भाई सती दास जी एवं भाई दयाला जी की 350वीं शहीदी शताब्दी को समर्पिंत जागृति यात्रा इसी 17 सितंबर को पटना से रवाना हुई है। यह यात्रा बिहार, झारखंड, बंगाल, ओड़ीशा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा होते हुए पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब पहुंच कर संपन्न होगी।

#Saryu Roy         #MLA West Jamshedpur         #350th Martyrdom Anniversary         #Guru Teg Bahadur Ji         #Sikh Martyrs         #Shahidi Yatra 2025         #Jagruti Yatra         #Legacy of Sacrifice