News: West Jamshedpur


वीणापाणि पाठशाला में दी जाती है गुणवत्तापूर्ण शिक्षाः सरयू राय


04 September 2025 | Jamshedpur

स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट द्वारा बारीडीह में संचालित वीणापाणि पाठशाला के प्रांगण में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षक दिवस का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय थे। पाठशाला के विद्यार्थियों ने तथा विद्यालय प्रांगण में संचालित ताईक्वान्डो प्रशिक्षण केन्द्र के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट कार्यक्रम प्रस्तुत किया। समीपवर्ती सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण कार्यक्रम में शामिल हुए। हिन्दुस्तान मित्रमंडल विद्यालय की प्रधानाचार्य लक्ष्मी ने कहा कि उनके विद्यालय के जो छात्र वीणापाणि पाठशाला में भी पढ़ते रहे हैं, उनका परीक्षाफल एक से दस विद्यार्थियों के बीच रह रहा है. इससे साबित होता है कि यहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है। 
विधायक सरयू राय ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना ही इस विद्यालय का उद्देश्य है। वीणापाणि पाठशाला में शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षक बेहद गुणी हैं और मनोयोग से काम करते हैं। आज सिर्फ पढ़ाई के लिए पढ़ाई नहीं वरन गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई की जरूरत है। हम लोग यहां आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देते हैं। यह एक सेवा कार्य हैं जिसमें हम लोग लगे हैं। हमारा उद्देश्य है कि बच्चों की नीव मजबूत हो सके, ताकि वे जीवन में सफल हो सकें। 

ताइक्वांडो में मेडल लाने वालों का हुआ सम्मान
बीते माह कोडरमा में आयोजित राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जमशेदपुर के पूर्वी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो संघ के नौ बच्चों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक मिले थे। इन बच्चों को सरयू राय ने आज सम्मानित किया और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिन बच्चों ने कोडरमा में स्वर्ण पदक हासिल किया, उनमें 
आरसिया कुमारी, अंजलि कुमारी, आरती कुमारी और रिद्धि चटर्जी शामिल थीं। रजत पदक प्राप्त करने वालों में अमित गोप और अदिति राज शामिल रहे जबकि कांस्य पदक प्राप्त करने वालों में दलजीत कौर, मिहका दत्ता और अर्पिता कुमारी शामिल रहीं।

#Saryu Roy         #MLA West Jamshedpur         #Taekwondo Champions         #Veena Pani Pathshala         #Teachers Day Celebration         #Koderma Taekwondo