दुर्गा पूजा तक मानगो में पेयजलापूर्ति ठीक करें वरना प्रदर्शन

10 August 2025 | Jamshedpur
सोमवार को पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त से मिलेंगे सरयू राय, बैठक में दी चेतावनी
-नगर निगम सुधारे अपनी कार्यप्रणाली
-स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत नहीं हो रही
-कचरा निष्पादन सही तरीके से नहीं हो रहा
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने मानगो में पेयजल व्यवस्था में सुधार के लिए पीएचईडी को दो माह का वक्त दिया है। उन्होंने दो टूक कहा कि अगर दुर्गा पूजा तक पेयजल समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जबरदस्त प्रदर्शन किया जाएगा। वह रविवार को डिमना रोड, मानगो में जनता दल (यूनाइटेड) की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
सरयू राय ने कहा कि पूरे विधानसभा की विभिन्न समस्याओं को लेकर वह सोमवार को पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि पारडीह का तालाब एक चौथाई से ज्यादा भरा जा चुका है। लोगों की शिकायत के बाद वहां का काम रोका गया है।
उन्होंने कहा कि मानगो में पानी की समस्या को लेकर कई शिकायतें आई हैं। पीएचईडी का कहना है कि बालू एवं कचरा भर जाने के कारण पानी की आपूर्ति में दिक्कत हो रही है। इस विभाग के लोग (पीएचईडी) काम करने में सुस्ती बरत रहे हैं। पानी सभी लोग तक पहुंच सके, इसके लिए दो माह का वक्त दिया जा रहा है। दुर्गा पूजा तक इस समस्या का नहीं हुआ तो जबरदस्त धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
श्री राय ने कहा कि कचरा निष्पादन के लिए नगर निगम स्थान का चयन नहीं कर पा रहा है। यही वजह है कि नगर निगम कचरे का उठाव सही तरीके से नहीं कर पा रहा है। स्ट्रीट लाइट खराब पड़े हैं। उनकी मरम्मत नहीं हो रही है। ऐसी कई समस्याएं हैं। नगर निगम अपनी कार्य प्रणाली सुधारे। हफ्ते भर की मोहलत हम लोग नगर निगम को दे रहे हैं। वह समस्याओं का समाधान करे अन्यथा नगर निगम का घेराव किया जाएगा।
बैठक में जनता दल (यूनाइटेड) के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, अजय कुमार, कुलविंदर सिंह पन्नू, नीरज सिंह, पप्पू सिंह, मस्तान सिंह, संतोष भगत, प्रवीण सिंह, दीपू सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
#Saryu Roy #MLA West Jamshedpur #WaterCrisis #PHED Jharkhand #Street Light Issue #Massive Protest #Municipal Corporation #Durga Puja Deadline