News: West Jamshedpur


मोतीलाल में 5 सितंबर को शिक्षक सम्मान समारोह


27 August 2025 | Jamshedpur

-सरयू राय होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

-राष्ट्रीय शिक्षा नीति के व्यावहारिक आयाम पर परिचर्चा का भी होगा आयोजन


स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट की तरफ से पांच सितंबर, शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के व्यावहारिक आयाम पर परिचर्चा का भी आयोजन किया जाएगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय होंगे। यह जानकारी विधायक सरयू राय के उच्च शिक्षा प्रतिनिधि पवन सिंह ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में दी। 

पवन सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में यह तय किया गया कि पांच सितंबर को अपराह्न तीन से संध्या 6 बजे तक मोतीलाल पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि कार्यक्रम में पूरे जमशेदपुर से सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों/प्राचार्यों की सहभागिता रहेगी। 

पवन सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में वैसे शिक्षकों को भी सम्मानिक किया जाएगा जो बेशक सेवानिवृत हो गये हों पर उनके योगदान अब तक उल्लेखनीय हैं। उन्होंने शिक्षक समाज से बढ़-चढ़ कर इस सम्मान समारोह में हिस्सा लेने की अपील की है।

#Saryu Roy         #MLA West Jamshedpur         #Teachers Day 2025         #Teachers Felicitation         #Motilal Public School         #Respect For Teachers