News: West Jamshedpur


विद्यालय को 10+2 के रुप में उत्क्रमित कराया जाएगाः सरयू राय़


24 September 2025 | Jamshedpur

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी उत्क्रमित विद्यालय, मानगो में विधायक सरयू राय का हुआ अभिनंदन 

चहारदीवारी बनवाने का भी विधायक राय ने दिया आश्वासन

जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि वह प्रयास करेंगे कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी उत्क्रमित विद्यालय, मानगो 10 प्लस 2 विद्यालय के रुप में उत्क्रमित हो जाए। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की मांग पर उन्हें आश्वस्त किया कि विद्यालय में चहारदीवारी बना दी जाएगी। आप लोग लिखित आवेदन दें। 

यहां विद्यालय प्रबंधन द्वारा अपने गरिमापूर्ण स्वागत समारोह के बाद सरयू राय ने कहा कि इस विद्यालय में 500 बच्चे हैं, जो यहां शिक्षा ग्रहण करते हैं। इनमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्म, जात के बच्चे हैं। यह विद्यालय महात्मा गांधी के नाम पर है। इसलिए इसमें पठन-पाठन गांधी जी के विचारों के अनुरुप हो तो बेहतर होगा। 

श्री राय ने कहा कि विद्यालय के सामने एक दोमंजिला भवन उन्होंने बनवाया था। इस भवन को बनवाने के पीछे महात्मा गांधी के नाम पर एक ऐसा संग्रहालय बनवाना मूल उद्देश्य था, जिसमें महात्मा गांधी के बचपन से लेकर दक्षिण अफ्रीका जाने तक और देश की आजादी की लड़ाई में उनके वृहत्तर योगदान तक का विस्तार से जिक्र हो। श्री राय ने कहा कि वह चाहते थे कि जो भी गांधी संग्रहालय में आए, वह महात्मा गांधी के प्रिय भजन रघु पति राघव राजा राम और वैष्ण जन को तेने कहिए आदि सुने। भावना यह थी कि गांधी संग्रहालय एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन बने ताकि जो लोग भी जमशेदपुर आते हैं, वो यहां आएं तो गांधी जी के विचारों को समझें। दुर्भाग्यवश, उस भवन में नगर निगम ने अपना कार्यालय खोल दिया है। उनका प्रयास होगा कि नगर निगम अपना कार्यालय अन्यत्र बनाए। उस भवन को गांधी संग्रहालय के रुप में ही इस्तेमाल किया जाए। 

सरयू राय ने कहा कि जैसे निजी विद्यालयों में पीटीएम (पैरेंटस-टीचर मीटिंग) होती है, उसी प्रकार इस विद्यालय में भी पीटीएम हो। महीना-दो महीना में अभिभावक और शिक्षक बैठें और बात करें। जो विद्यार्थी अलग-अलग घरों से आते हैं, उनके घरों की स्थिति क्या है, यह भी जानकारी ली जाए। बच्चे गांधी जी के पर्यावरण, स्वच्छता आदि के बारे में जो सीखते हैं, उसे अपने घर-परिवार-मोहल्लों में भी लागू करवाने की चेष्टा करें। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय को सशक्त महात्मा गांधी के प्रतीक के रुप में विकसित किया जाए। प्रयास होगा कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी न हो, अपनी चहारदीवारी हो जाए, अपना एक परिसर हो जाए। विद्यालय में पढ़ाई कैसी हो रही है, परिणाम कैसा आ रहा है, इस पर भी नजर रखी जाएगी। 

इसके पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी उत्क्रमित विद्यालय, मानगो के अध्यक्ष-नूर अहमद, प्रधानाध्यापिका-फिरदौस बानो और प्रबंधन समिति के सदस्यों ने श्री राय का अभिनंदन किया। इन लोगों ने श्री राय के प्रति आभार व्यक्त किया कि उनके प्रयासों से यह विद्यालय उत्क्रमित हो पाया है। प्रबंधन समिति के लोगों ने कहा कि जब श्री राय 2019 के पहले यहां के विधायक थे, तब उन्होंने विद्यालय का विकास किया था। तब एक बड़ा हॉल भी बनाया गया था। उस हॉल का इस्तेमाल नगर निगम भंडार गृह के रुप में कर रहा था। अब वह हॉल जर्जर स्थिति में है। शौचालय की स्थिति भी जर्जर हो गई है। विद्यालय प्रबंधन ने श्री राय से अनुरोध किया कि इसे ठीक कराया जाए। बाद में विद्यालय प्रबंधन ने श्री राय को पूरे विद्यालय परिसर में घुमाया। उन स्थानों को भी दिखाया, जहां तत्काल सुधार कार्य करने की जरूरत है। दीवारों पर लगी काई और पेड़-पौधे आदि भी दिखाए। इस मौके पर विधायक के शिक्षा प्रतिनिधि एसपी सिंह भी मौजूद थे।

#Saryu Roy         #MLA West Jamshedpur         #School Upgradation         #10plus2 School         #Boundary Wall         #Toilet Repair         #Better Facilities