सरयू का सवाल: सोनारी में बार-बार वारदात क्यों?

03 September 2025 | Jamshedpur
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने सोनारी में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना पर गहरी चिंता जताई है। यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि सोनारी में यह तीसरी वारदात है। इससे पुलिस की साख पर सवाल खड़ा हुआ है। पुलिस अफसरों को चाहिए कि थाने के सिपाहियों, अधिकारियों, सूचकों को टाइट करें। सीसीटीवी में सारी चीजें कैद हो गई हैं। पुलिस को चाहिए कि आज रात भर में अपराध करने वालों को पकड़ें और इसका खुलासा करें। यह चिंता की बात है कि सोनारी में ऐसा क्यों हो रहा है।
#Saryu Roy #MLA West Jamshedpur #Sonari Crimes #Stop The Crime #Wake Up Police #City Security #Justice For Victims