सरयू राय ने किया कई गणेश पूजा पंडालों का उद्घाटन, विधि-विधान से की पूजा-अर्चना

27 August 2025 | Jamshedpur
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने श्री गणेश चतुर्थी के मौके पर शहर के अनेक पंडालों का उद्घाटन किया। उन्होंने सभी स्थानों पर श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना भी की।
विधायक सरयू राय श्री गणेश पूजा के शुभ अवसर पर भालूबासा के शेखर नाग जी के पंडाल में गये और वहां गणपति का आशीर्वाद लिया। वह सोनारी के कागल नगर भी गये, जहां उन्होंने गणेश जी की पूजा-अर्चना कर प्रसाद वितरण में हाथ बंटाया। वह गम्हरिया में चल रहे गणेशोत्सव में भी शिरकत करने पहुंचे और विघ्नविनाशक का आशीर्वाद लिया। श्री राय गायत्री नगर, आदित्यपुर में आयोजित गणपति उत्सव में भी भाग्य लेने पहुंचे। विधायक सरयू राय ने कदमा के मंगल सिंह अखाड़ा में विघ्नहर्ता लंबोदर प्रभु श्रीगणेश की पूजा-अर्चना की और पूरे मानव जाति का कल्याण हो, ऐसी प्रार्थना की। बुधवार को सुबह 8 बजे से श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में आयोजित भगवान श्री गणेश की पूजा में वह यजमान थे। वहां उन्होंने श्रीगणेश की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।