News: West Jamshedpur


जूस पिलाकर अमरेश का अनशन तुड़वाया सरयू राय ने


14 February 2025 | जमशेदपुर

शनिवार को एसडीओ से करेंगे बात सरयू

विक्की शर्मा के बेहतर इलाज के लिए एमजीएम के सुपरिटेंडेंट से बात की

जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने अनशन पर बैठे अमरेश कुमार का अनशन तुड़वाया। उन्होंने उन्हें आश्वस्त किया कि जिस कारण को लेकर वह अनशन कर रहे हैं, उस कारण के आलोक में उनकी उपायुक्त से बात हुई है। उपायुक्त ने इस संबंध में एसडीओ को जिम्मेदारी दी है। एसडीओ से कल सरयू राय मिलेंगे। 

मामला ये है
टेल्को थाना अंतर्गत जेम्को मछुआ बस्ती के पास बरिघोड़ा निवासी कृष्ण शर्मा (40) और उनकी बेटी अंजली शर्मा (19) की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई और उनका बेटा विक्की शर्मा (18) गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है। 

इसी मुद्दे को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था व जनसमस्याओं को ठीक करने के लिए अमरेश कुमार गुरुवार से अनशन पर बैठे थे। शुक्रवार को जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय अमरेश कुमार से मिले और उन्हें आश्वस्त किया कि ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए वह प्रशासन से बात करेंगे। सरयू राय ने कहा कि सड़कों से भारी वाहन हटाना ही समाधान है। 

#Saryu Roy         #MLA West Jamshedpur         #Gemco Macchua Basti Barighora Telco Jamshedpur         #Amresh Kumar Fast         #Treatment of Vicky Sharma at MGM Hospital Jamshedpur