News: West Jamshedpur


कदमा में जनकार्यों की निगरानी के लिए सरयू ने बनाई कमेटी


24 September 2025 | Jamshedpur

जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने बुधवार को अपने आवास/कार्यालय पर अपने जनसुविधा प्रतिनिधियों और भाजपा तथा जदयू के मंडल अध्यक्षों के साथ एक बैठक की। बैठक में पूजा को देखते हुए कदमा में साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट और जन समस्याओं के निवारण को लेकर विशद चर्चा हुई। श्री राय ने एक कमेटी बनाने का निर्देश दिया जो स्थल भ्रमण कर देखेगी कि कदमा में काम हो रहा है या नहीं। अगर काम होने में कोई दिक्कत आ रही है तो कमेटी उसे एड्रेस करेगी। राकेश सिंह को इस कमेटी का जिम्मा दिया गया है। 

बैठक में यह शिकायत आई कि कदमा क्षेत्र में जनसमस्याओं के समाधान को लेकर उचित ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह भी शिकायत आई कि एक सिटी मैनेजर काम को लेकर गंभीर नहीं है। श्री राय ने उनसे फोन पर बात की और लापरवाही न बरतने को कहा। बैठक में यह तय हुआ कि कमेटी में शामिल जदयू और भाजपा के मंडल अध्यक्षों को राकेश सिंह हर हफ्ते क्षेत्र का भ्रमण कर समस्याओं को देख कर संबंधित विभाग और विधायक सरयू राय से कोर्डिनेट कर समाधान निकालेंगे। 

बैठक में यह तय किया गया कि टीएसयूआईएसएल एरिया के अधीन पड़ने वाले क्षेत्रों की समस्याओं से अवगत होकर यह कमेटी टीएसयूआईएसएल के वरीय पदाधिकारियों को सूचित करेंगे और समस्या का निदान करवाएंगे। बैठक में श्री राय ने कहा कि बीते कुछ महीनों में जेएनएसी से संबद्ध समस्याओं के निराकरण में शिकायतें आई हैं। इन्हें क्रमबद्ध कर बताएं कि कितनी शिकायतें आईं थीं, कितनों का समाधान हुआ और कितनी शिकायतें जस की तस पड़ी हुई हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर वह उचित कदम उठाएंगे। 

इस बैठक में राकेश सिंह, नीरज सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, भीम सिंह, तारक मुखर्जी, मनोज सिंह, धरन सिंह, अनुज चौधरी, निमाई अग्रवाल उर्फ गिच्चू, अजीत कुमार, माधव आदि मौजूद रहे।

#Saryu Roy         #MLA West Jamshedpur         #Kadma Committee         #Street Light Issues         #Sanitation Matters         #TSUISL         #BJPJDU         #Civic Problems