भारतीय जनत पार्टी ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री अमरदीप यादव का प्रेस कांफ्रेंस में संबोधन की खबर
06 November 2024 | जमशेदपुर
भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव ने कहा की झारखंड में वर्ष 2014 से लेकर 2024 तक के कार्यकाल में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के समर्थन से अन्य पिछड़ा वर्ग के सामाजिक और आर्थिक विकास को निरंतर बढ़ावा मिला है. 2014 में प्रधानमंत्री बनते ही श्री नरेंद्र मोदी ने वर्षों से कांग्रेस की सरकार की उपेक्षा का शिकार बनी ओबीसी समाज के मान सम्मान और समग्र उत्थान का जो संकल्प लिया वह चरितार्थ होता दिख रहा है. मोदी सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग के सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देकर राष्ट्र के निर्माण में उनका उचित स्थान सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं.
1.वर्षों से चली आ रही ओबीसी समाज की मांग वर्ष 2018 में पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर पूरा किया गया. 123वीं संविधान संशोधन करके एक नया अनुच्छेद 338b जोड़ा गया. आयोग को सिविल कोर्ट के अधिकार प्राप्त होंगे तथा आयोग कानून तौर अधिकारियों को बुला सकता है.
2.सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग के बजट आवंटन को भाजपा सरकार ने 90% से अधिक की महत्वपूर्ण विधि की है.
3.पीएम विश्वकर्म योजना की शुरुआत 13000 करोड रुपए के बजट के साथ शुरू हुई इस योजना का लक्ष्य लगभग 30 लाख परिवारों को आत्मनिर्भर बनाना है.
4.मत्स्य पालन के क्षेत्र में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की शुरुआत की गई
5.पिछड़े वर्ग को न्याय उचित प्रतिनिधित्व मिले उनका अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पिछड़ा वर्ग प्रीमियम की सीमा को ₹6 लाख वार्षिक आय से बढ़कर ₹8 लाख किया गया.
कुल मिलाकर 22 से अधिक ऐसे महत्वपूर्ण योजनाएं ओबीसी वर्ग के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार ने धरातल पर उतारा है.
भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता धर्मेंद्र प्रसाद ने कहा कि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने अपने कार्यकाल में कोई भी ऐसे महत्वपूर्ण कार्य नहीं किया जिससे जनता को सीधा लाभ मिले. स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना कल के समय अस्पतालों को बंद कराने का कार्य किया गया. जमशेदपुर का मेडिका अस्पताल इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है. जमशेदपुर का एमजीएम अस्पताल की स्थिति दिन - प्रतिदिन बद से बदतर होती चली गई. लेकिन स्वास्थ्य मंत्री ने इसे सुधारने के लिए कभी कोई कार्य नहीं किया. पूर्व की सरकार में लगाई गई चिकित्सा मशीन, एंबुलेंस सहित अन्य आधुनिक उपकरण पड़े-पड़े डंप हो गए लेकिन उनके रखरखाव व इस्तेमाल के लिए झारखंड के स्वास्थ्य विभाग व राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कभी कोई पहल नहीं की.
जमशेदपुर पश्चिम में स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा लोगो को गुमराह करने के लिए चुनाव नजदीक आता देख मानगो में फ्लाईओवर निर्माण का कार्य शुरू करवाया है. 471 करोड़ का फ्लाईओवर निर्माण में एक बड़ा एस्टीमेट घोटाला हुआ है. फ्लाईओवर निर्माण की जल्दबाजी के कारण पुरे मानगो के ट्राफिक सिस्टम को ध्वस्त कर दिया गया है. मानगो में चहुंओर जाम की स्तिथि बनी हुई है. छठ महापर्व में श्रद्धालुओं के लिए मानगो में आवागमन करना एक चुनौति बन गया है.
#Saryu Roy #Bharatiya Janata Party OBC Morcha State President #Press Conference