छठव्रतियों के लिए सीढ़ी-सड़क दुरुस्त करे प्रशासन : सरयू राय
05 November 2024 | जमशेदपुर
जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा से एनडीए के उम्मीदवार सरयू राय ने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ दोमुहानी छठ घाट का दौरा किया | उन्होंने पाया कि घाट पर बनाई गई सीढ़ियों की उंचाई अत्यधिक है जो छठ व्रतधारियों को चढ़ने और उतरने में मुश्किलें पैदा करेगा |
यहां जारी एक बयान में श्री राय ने कहा कि दुर्गा पूजा के समय विसर्जन के दौरान भी श्रद्धालुओं को इन अत्यधिक ऊंची सीढ़ियों के कारण काफ़ी दिक़्क़तें आईं थी | दुखद यह कि तबसे अबतक इसमें कोई सुधार नहीं हुआ | यह तय है कि इन अत्यधिक ऊंची सीढ़ियों के कारण छठव्रतियों को भी काफ़ी कठिनाई झेलनी पड़ेगी |
श्री राय ने प्रशासन से मांग की कि सीढी वाले घाट पर होने वाली दिक़्क़तों के मद्देनज़र इसके बग़ल में स्थित घाट की ओर उतरने वाले रास्ते की मरम्मत प्रशासन युद्ध स्तर पर कराए ताकि छठ करने और उनके साथ आने वाले लोगों को चढ़ने-उतरने में सहूलियत हो |
श्री राय ने कहा कि यह रास्ता जीर्ण शीर्ण हो गया है | रास्ते पर गढ्ढे ही गड्ढे हैं | कंकड़-पत्थर भी निकल आए हैं | यदि इसकी मरम्मत छठ के पहले नहीं हुई तो व्रतधारियों को बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा | उन्होंने इस बात पर आश्चर्य जताया कि प्रशासन ने अब तक इस ओर ध्यान क्यों नहीं दिया? उन्होंने अन्य घाटों पर भी मरम्मत, सफ़ाई, प्रकाश व्यवस्था करने की आवश्यकता जताई है |
#Saryu Roy #NDA candidate from Jamshedpur West Assembly seat #Domukhani Chhath Ghat #Repair Stairs and Roads for Chhath Devotees