News: Ranchi


विधायक और पर्यावरणविद सरयू राय के नेतृत्व में रांची प्रेस क्लब में होगा आयोजन


21 June 2025 | राँची

‘सारंडा का बदलता परिदृश्य’ को समझाने के लिए कल जुटेंगे दिग्गज

सारंडा बचाओ अभियान, नेचर फाउंडेशन और युगांतर भारती के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 22 जून को रांची प्रेस क्लब में ‘सारंडा का बदलता परिदृश्य’ विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। यह सेमिनार अपराह्न 3 बजे से प्रारंभ होगा। सारंडा बचाओ अभियान के संयोजक और जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय इस सेमिनार के अध्यक्ष होंगे। मुख्य अतिथि झारखंड उच्च न्यायालय के सेवानिवृत जज न्यायमूर्ति एस.एन. पाठक होंगे। 

यहां जारी विज्ञप्ति में युगांतर भारती के अध्यक्ष अंशुल शरण ने बताया कि सेमिनार में स्वागत भाषण झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार प्रो. एम.के. जमुआर देंगे जबकि विषय प्रवेश पर्यावरणविद राकेश कुमार सिंह कराएंगे। 

श्री शरण ने बताया कि सेमिनार में पूर्व प्रधान मुख्य वन संरक्षक एल.आर. सिंह, पूर्व प्रधान मुख्य वन संरक्षक एच.एस. गुप्ता, पूर्व अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक धीरेंद्र कुमार, झारखंड सरकार के खनन विभाग के पूर्व उप निदेशक अरुण कुमार और नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के प्रो. डी.एस. श्रीवास्तव मौजूद रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रुप में इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग लिमिटेड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुरेश सिंह मौजूद रहेंगे। सम्मानित अतिथि के रुप में झारखंड सरकार के खनन विभाग के उप निदेशक संजीव कुमार मौजूद रहेंगे।

#Saryu Roy         #MLA West Jamshedpur         #Save Saranda Campaign         #Nature Foundation         #Ranchi Press Club         #Yugantar Bharati