CAG रिपोर्ट पर घमासान, विधायक सरयू राय ने तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ की आपराधिक मुकदमा चलाने की मांग

01 March 2025 | राँची
CAG रिपोर्ट को लेकर विधायक सरयू राय ने मुख्यमंत्री से तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री और विभागीय सचिव के खिलाफ आपराधिक मामला चलाने की मांग की है.
सीएजी रिपोर्ट ने झारखंड की राजनीति को इन दिनों गरमा दिया है. विपक्ष जहां इस बहाने सरकार पर हमला करने में जुटा है, वहीं सत्ता पक्ष इसका बचाव करने में जुटा है. इन सबके बीच जेडीयू विधायक सरयू राय ने मुख्यमंत्री से सीएजी रिपोर्ट के आधार पर आपराधिक मामला चलाने की मांग की है.
ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा से खास बातचीत में सरयू राय ने कहा कि सीएजी ने जिन मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट कराया है, उनमें से कुछ मुद्दों पर हम पिछले तीन साल से सदन के अंदर और बाहर आवाज उठाते रहे हैं. सदन में हमारे सवाल पर विधानसभा अध्यक्ष ने कमेटी बनाने का आदेश भी दिया था, कमेटी बनी लेकिन कमेटी ने कोई रिपोर्ट नहीं दी, इसलिए मेरा मानना है कि सीएजी रिपोर्ट के आधार पर संवैधानिक नियमों के तहत ही नहीं बल्कि आपराधिक दृष्टिकोण से भी कार्रवाई होनी चाहिए.
पूरी खबर एवं इंटरव्यू देखने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें
सौजन्य : ईटीवी भारत
#Saryu Roy #MLA West Jamshedpur #Interview of Saryu Roy on CAG Report Jharkhand