News: Press Statements


कोविड प्रोत्साहन राशि घोटाला के मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता की भूमिका की जाँच करने की मांग के संबंध में झारखण्ड सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनुसंधान के संदर्भ में दी गई नोटिस का जवाब को लेकर प्रेस वक्तव्य


10 July 2024 | राँची

कोविड प्रोत्साहन राशि घोटाला के मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता की भूमिका की जाँच करने के लिए विधायक श्री सरयू राय द्वारा की गई मांग के संबंध में झारखण्ड सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा डोरण्डा थाना कांड संख्या-105/2022 के अनुसंधान के संदर्भ में अनुसंधानकर्ता ने विधायक श्री सरयू राय से उनके द्वारा मार्च/अप्रैल-2022 में उपयोग में लाये गए मोबाईल सेट को उपलब्ध कराने के बारे में भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-91 के अधीन अनुसंधानकर्ता ने नोटिस जारी किया है। इसके जवाब में विधायक श्री सरयू राय ने अनुसंधानकर्ता से यह जानकारी मांगा है कि आप मेरे मोबाईल सेट को प्राप्त करके क्या जानकारी हासिल करना चाहते हैं और मेरे तत्कालीन मोबाईल सेट से इस कांड के अनुसंधान में आपको क्या मदद मिलेगी। श्री राय ने कहा कि अनुसंधानकर्ता द्वारा उन्हें दी गई नोटिस अस्पष्ट है और अनुसंधानकर्ता को इसे स्पष्ट करना चाहिए।

    अनुसंधानकर्ता द्वारा दी गई नोटिस और विधायक श्री सरयू राय का जवाब संलग्न है।
 

अनुसंधानकर्ता द्वारा दी गई नोटिस, Letter No. 91, Dated : 03-07-2024

विधायक सरयू राय का जवाब , Letter No. AA.K. (A.P.)/08/128/24, Dated : 09-07-2024

#Saryu Roy         #East Jamshedpur MLA         #Saryu Roy Press Statement         #COVID Protsahan Rashi Ghotala         #Doranda Thana         #Anusandhan