News: Press Statements


लिट्टी चौक से एनएच 33 तक पुल और पहुँच पथ बनने को लेकर विधायक सरयू राय का प्रेस वक्तव्य


04 October 2024 | जमशेदपुर

लिट्टी चौक से एनएच 33 तक पुल और पहुँच पथ बनने से पूरे शहर, खास कर मानगो के लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से काफी राहत मिलेगी। 

इसके निर्माण से इस मार्ग पर यातायात का परिचालन बढ़ेगा। इससे लिट्टी  चौक पर ट्रैफिक का बोझ बढ़ेगा। इसके लिए टाटा स्टील और जिला प्रशासन को अभी से उपाय करना होगा ताकि पुल का निर्माण होते होते इस समस्या का समाधान भी निकल आए।

इस पुल के निर्माण के लिए मैंने विधानसभा में 21 मार्च, 2022 और 20 दिसंबर, 2022 को सवाल किया था। दोनों ही बार सरकार ने संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। इसके बावजूद मैंने प्रयास जारी रखा। विभागीय सचिव से लेकर अभियंता प्रमुख तक से वार्ता की जिसके फलस्वरूप इस योजना को मूर्त रूप मिला और इसका निर्माण प्रारंभ हो रहा है। यह मेरे लिए प्रसन्नता की बात है।

#Saryu Roy         #MLA East Jamshedpur         #Bridge and approach road from Litti Chowk to NH 33         #laying of the foundation stone online