एक लाख लीटर रोज पानी एमजीएमन अस्पताल में जाएगा तो हिलव्यू कालोनीवासी पानी को तरस जाएंगेः पप्पू सिंह

30 May 2025 | जमशेदपुर
सरयू राय के प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने हिलव्यू कॉलोनी में पाइपलाइन बिछाने का काम रोका
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के जनसुविधा प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने शुक्रवार को डिमना के हिलव्यू कॉलोनी की पानी की टंकी से पानी लेने के लिए एमजीएम अस्पताल प्रबंधन द्वारा गुपचुप तरीके से पाइप लाइन बिछाये जाने की खबर पाकर तत्काल प्रभाव से वहां का काम रोक दिया। उनके साथ उपेंद्र सिंह उर्फ मस्तान सिंह भी थे। आरोप है कि एमजीएम प्रबंधन यहां पाइपलाइन बिछाकर लोगों का मिलने वाला जल एमजीएम अस्पताल में लेना चाहता था। इस संबंध में नगर निगम सोमवार को बैठक करेगा।
पप्पू सिंह ने बताया कि एमजीएम अस्पताल की शिफ्टिंग डिमना में हो रही है लेकिन बगैर पानी के पुख्ता कनेक्शन के ही डिमना में बने एमजीएम अस्पताल की शुरुआत हो गयी है। एमजीएम अस्पताल प्रबंधन की नजर आस-पास के इलाके के लोगों को मिल रही पानी पर थी। शुक्रवार को डिमना हिलव्यू कॉलोनी के पानी टंकी से पानी लेने के लिए एमजीएम अस्पताल प्रबंधन द्वारा गुपचुप तरीके से पाइप लाइन बिछाया जा रहा था। इसकी जानकारी जैसे ही उन्हें मिली, वह उपेंद्र कुमार सिंह उर्फ मस्तान सिंह के साथ मौके पर पहुंचे और चीजों को देखा, समझा तथा लोगों से बात की। लोगों ने बताया कि अगर अस्पताल प्रबंधन एक लाख लीटर रोजाना पानी लेता है तो क्षेत्र की जनता बूंद-बूंद जल को तरस जाएंगे।
पप्पू सिंह ने बताया कि बीते दिनों सरयू राय ने एमजीएम अस्पताल का दौरा किया था, जिसमें पानी के कनेक्शन के लिए ठोस उपाय करने के निर्देश दिए गये थे। उन निर्देशों का पालन करने की बजाय आस-पास के लोगों को मिलने वाली पानी को छीनने का प्रयास किया जा रहा है। इसका जोरदार विरोध किया गया और पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम रोक दिया गया। पप्पू सिंह ने कहा कि इस मामले की जानकारी विधायक सरयू राय जी को दे दी गई है।
#Saryu Roy #MLA West Jamshedpur #Pipeline Dispute #MGM Hospital #Hill View Colony #Public Water Rights #Water Crisis