ख़बरें: East Jamshedpur


बोले सरयूः इंदौर की तर्ज पर सफाई हो शहर में


21 September 2024 | जमशेदपुर

 जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने ब्राह्मण टोला में सफाईकर्मियों को सम्मानित किया 

-शहर में जैसी सफाई होनी चाहिए, वैसी सफाई नहीं हो रही 
-सफाई के लिए ठोस प्रस्ताव सरकार को भेजा जाना चाहिए 

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय ने शनिवार को भुइयांडीह के ब्राह्मण टोला में सफाईकर्मियों को सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह का आयोजन ब्राह्मण टोला के नागरिकों ने किया था। यह आयोजन लगातार तीसरी बार हुआ। 

सफाईकर्मियों एवं नागरिकों को सम्मानित करते हुए विधायक सरयू राय ने कार्यक्रम की प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के अन्य क्षेत्रों में भी किये जाएंगे ताकि सफाईकर्मियों और नागरिकों के साथ परस्पर सामंजस्य से गलियों एवं नालियों की सफाई सुनिश्चित कर सकें। 

श्री राय ने कहा कि उन्होंने सफाई कार्यक्रम को एक अभियान के तौर पर लिया है। विगत दो वर्षों से जमशेदपुर अक्षेस और जुस्को से सफाई सुनिश्चित करने के लिए वह दबाव डाल रहे हैं। शहर में जैसी सफाई होनी चाहिए, वैसी सफाई नहीं हो रही है। कई बार अखबारों में छपा कि शहर की सफाई की जिम्मेदारी जुस्को अपने हाथों में लेगी परंतु यह निर्णय अभी तक क्रियान्वित नहीं हो सका।
श्री राय ने इंदौर नगर निगम की सफाई व्यवस्था का हवाला देते हुए कहा कि विगत वर्ष तीन दिन रह कर उन्होंने वहां की सफाई व्यवस्था को देखा, समझा। उन्होंने जुस्को और जमशेदपुर अक्षेस को सलाह दिया कि इंदौर की तर्ज पर सफाई करवाने की व्यवस्था जमशेदपुर शहर में करवायें। उसके लिए एक ठोस प्रस्ताव झारखंड सरकार को भेजा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर की बस्तियों की सड़कों और नालियों को साफ रखना बड़ी चुनौती बन गई है। डोर-टू-डोर कचरा उठाव ठीक से लागू नहीं हो पा रहा है। उन्होंने सफाई कर्मियों को धन्यवाद दिया कि वे ब्राह्मण टोला के नागरिकों के साथ सामंजस्य कर वहां की सफाई सुनिश्चित कर रहे हैं। 

सम्मान समारोह में सफाई कर्मियों को एक अंग वस्त्र, एक छाता और एक मिठाई का पैकेट दिया गया। सफाई कर्मियों के लिए यह एक नया अनुभव था, जब स्थानीय विधायक उनका सम्मान कर रहे थे। सम्मान पाने के बाद सफाईकर्मी गदगद हो उठे थे।

#Saryu Roy         #MLA East Jamshedpur         #Bhuiyandih         #Felicitation of Sanitation Workers in Brahmin Tola         #Felicitation Ceremony