ख़बरें: पश्चिमी जमशेदपुर


सरयू राय ने किया घाटों का भ्रमण


25 October 2025 | जमशेदपुर

जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने शनिवार को कदमा एवं सोनारी के विभिन्न छठ घाटों का दौरा किया।

छठ घाटों का दौरा कदमा के शास्त्रीनगर  ब्लॉक नंबर 3 से प्रारंभ किया गया। श्री राय ने रामजनम नगर, सतीघाट होते हुए सोनारी के दोमुहानी मूर्ति विसर्जन घाट, एलएण्डटी घाट सहित अन्य छठ घाटों का भ्रमण किया।

भ्रमण के दौरान विधायक सरयू राय ने इन सभी  घाटों पर महापर्व छठ के मद्देनजर की गयी तैयारियों का जायजा लिया और इसमें जो भी कमी नजर आयी उसमें सुधार करने के लिए जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त को निर्देश दिया।

सरयू राय ने कहा कि महापर्व छठ में श्रद्धालुओं को कोई भी कठिनाई और परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जाय।

भ्रमण के अवसर पर मुख्य रूप से जमशेदपुर पश्चिम के जनसुविधा प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा, सरयू राय के सचिव मुन्ना सिंह, जदयू कदमा मंडल के अध्यक्ष तारक मुखर्जी, सोनारी के विधायक जनसुविधा  प्रतिनिधि रवि ठाकुर, वरिष्ठ नेता राकेश सिंह, मनोज सिंह, सुरंजन राय, शेषनाथ पाठक, प्रदीप सिंह, विनोद सिंह, सुप्रियो घोष, संदीप पांडे,  लक्ष्मीनारायण तिवारी, विश्वजीत सिंह राठौड़, अशोक सिंह, महेंद्र यादव, काजल चौधरी, बिनोद सिंह नरेश बागती, सुप्रीयो घोष, अतुल सिंह, लालू रजक, अजय सिंह आदि मौजूद रहे।

#Saryu Roy          #MLA West Jamshedpur         # Chhath Ghat tour         #ChhathPreparations         #Grand Chhath Festival         # Ghat Inspection