ख़बरें: Press Statements


विधायक सरयू राय द्वारा पूछे गये अल्पसूचित प्रश्न का सही उत्तर सरकार ने नहीं दिया


30 July 2024 | जमशेदपुर

दो साल पहले गोलमुरी में दर्ज कराई थी प्राथमिकी 
-एनसीएलटी का आदेश 4 जून 2021 को रद्द कर दिया गया था
-इस कंपनी में ऋणदाताओं की कमेटी कभी बनी ही नहीं

आज झारखण्ड विधान सभा में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय द्वारा पूछे गये अल्पसूचित प्रश्न का सही उत्तर सरकार ने नहीं दिया है। प्रासंगिक प्रश्नोत्तर की प्रति संलग्न है। प्रश्नोत्तर की कंडिका-1 में सरकार ने कहा है कि ‘‘स्थानीय गोलमुरी थाना में इकाई द्वारा चोरी की कोई घटना/प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है’’, जो सरासर गलत है। विधायक महोदय ने दो वर्ष पहले इस बारे में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। केबुल कंपनी इलाके का बच्चा-बच्चा जानता है कि वहाँ अब कोई मशीनरी नहीं है, सभी मशीनों की चोरी कर ली गई हैं।

प्रश्नोत्तर की कंडिका-4 में दिया गया तथ्य पूरी तरह गलत है। वास्तव में एनसीएलटी का 07.02.2020 का परिसमापन का आदेश एनसीएलएटी ने अपने 04.06.2021 के आदेश द्वारा गलत करार देकर रद्द कर दिया गया जिस आदेश को फरवरी, 2022 में सुप्रीम कोर्ट भी सही करार दे चुकी है। एनसीएलएटी ने अपने 04.06.2021 के आदेश में कहा है कि इंकैब के ऋणों की रिजोल्यूशन प्रोफेशनल ने जांच नहीं की इसलिए इस कंपनी में ऋणदाताओं की कमेटी कभी बनी ही नहीं। उन्होंने बताया कि इंकैब कंपनी 1993 से 96 तक बंद थी यानी सारा बैंक अकाउंट 1992 में एनपीए हो गया और 1996 आते आते सारे ऋण लिमिटेशन कानून के कारण समाप्त (मगजपदहनपेी) हो गये तो ऋणदाताओं की कमिटि बनी कैसे ? एनसीएलटी इन फर्जी ऋणदाताओं को कैसे सुन रही है ? वास्तव में सरकार को ये तथ्य सदन में रखना चाहिए, जबकि वह विधानसभा में गलत उत्तर दे रही है।

प्रश्नोत्तर की कंडिका-4 में सरकार ने गलत तथ्य उद्धृत किया है। विधायक सरयू राय ने कहा कि उन्होंने वर्ष 2021 से राज्य सरकार को इस बारे में एक स्वभारित अभ्यावेदन दिया है। उस समय सरकार ने आश्वासन दिया कि कंपनी की जमीन पर पुनः उद्योग खड़ा किया जाएगा ताकि रोजगार का सृजन हो सके।


रिक्की केशरी
निजी सहायक

विधायक श्री सरयू राय द्वारा पूछे गये अल्पसूचित प्रश्न संख्या : अ० सू ० 05

#Saryu Roy         #East Jamshedpur MLA         #Jharkhand Vidhansabha         #Alpsuchit Prasn         #Golmuri Thana